ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhind News : लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, FIR से नाम हटाने के बदले मांगे 50 हजार रुपए

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मालनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ एएसआई तुलसीराम कोठारी को एक मारपीट के मामले में नाम हटाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

केस में नाम हटाने के बदले मांगी थी रिश्वत

फरियादी दिनेश सिंह धाकड़ ने लोकायुक्त ग्वालियर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 अप्रैल को हुए एक पारिवारिक न्योते के दौरान हुए विवाद में उनके पिता और भाई समेत आठ लोगों के खिलाफ मालनपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस केस की विवेचना कर रहे एएसआई तुलसीराम कोठारी ने दिनेश सिंह से उसके पिता और भाई का नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। बाद में यह राशि 15 हजार में तय हुई।

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई। डीएसपी विनोद कुशवाह के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित की गई। बुधवार (7 मई) को लोकायुक्त टीम ने मालनपुर थाने के पीछे बने सरकारी आवास पर छापा मारा, जहां आरोपी एएसआई फरियादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, कोठारी ने इनमें से 10 हजार रुपए अपने थाना प्रभारी (टीआई) के लिए और 5 हजार अपने लिए मांगे थे। टीम ने मौके से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Guna News : मैरिज गार्डन में बारात पर पथराव से मचा हड़कंप, 17 आरोपी पर केस, घायलों का इलाज जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button