रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई : महिला पटवारी 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई, नक्शा तरमीम करने के बदले मांगी थी घूस
Publish Date: 1 Oct 2024, 6:27 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना सिरमौर तहसील के तेंदुर हल्के में हुई। सिरमौर तहसील अंतर्गत तेंदुर गांव की हल्का पटवारी ने जमीनी काम के बदले फरियादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से उसने पहले ही ढाई हजार रुपए ले लिए थे।
क्या है मामला ?
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि उमेश प्रताप ने हल्का पटवारी भारती अवधिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि पटवारी ने नक्शा तरमीम करने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ढाई हजार रुपए पहले ले चुकी थी। वहीं आरोपी पटवारी ने उमेश को बकाया राशि देने के लिए आज अपने कार्यालय बुलाया था।
पटवारी पहले भी रिश्वत लेते पकड़ी जा चुकी
लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पटवारी भारती अवधिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पटवारी से लोकायुक्त की टीम पूछताछ कर रही है। 8 वर्ष पहले भी आरोपी पटवारी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुई थी। वो प्रकरण अभी इनके विरूद्ध लंबित है। मंगलवार को ये एक बार फिर ट्रैप हो गई।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More