Aakash Waghmare
21 Oct 2025
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में जारी हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को विपक्षी सांसदों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नारेबाजी और प्रदर्शन की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है। बिरला ने साफ कहा कि यदि ऐसा दोहराया गया तो उन्हें निर्णायक कदम उठाने होंगे।
लोकसभा में हंगामे के दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि सांसदों को जनता सवाल पूछने के लिए भेजती है, न कि सरकारी संपत्ति नष्ट करने के लिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आप सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे तो मुझे कुछ निर्णायक निर्णय लेने पड़ेंगे और पूरा देश इसे देखेगा।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कई विधानसभाओं में ऐसे मामलों में कार्रवाई हो चुकी है।
विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) और बिहार में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर संसद परिसर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष ने इस प्रक्रिया को Silent Invisible Rigging बताते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी और कनिमोझी सहित कई बड़े नेता इस विरोध में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी में भारत माता की जय बोलकर ट्रोल हुईं जान्हवी ने किया रिएक्ट, बोली- हर दिन भारत माता की जय बोलूंगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ग्यानेश कुमार ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप संविधान का अपमान है। सीईसी ने राहुल गांधी से या तो अपने आरोपों का समर्थन करते हुए शपथपत्र में सबूत देने या फिर देश से माफी मांगने की अपील की।