ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: सातवें और आखिरी चरण के लिए थमा चुनावी शोर, एक जून को होगा 57 सीटों पर मतदान; इस चरण में PM मोदी भी मैदान में

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। अंतिम चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होगा। इस चरण में 57 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। इन 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस आखिरी चरण में वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार मैदान में है।

इन राज्यों में होगी वोटिंग

देश में 19 अप्रैल से 7 चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इस अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्र शासित चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है।

इस चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर

इस आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है। पीएम मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद के बीच मुकाबला है। हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है। पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है। बिहार की पाटलिपुत्र सीट भी शामिल है, जहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव मैदान में है।

लोकसभा की 543 सीटों में से 486 सीटों पर वोटिंग खत्म

लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 486 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। पहले चरण में 102 सीटों 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 88 सीटों पर 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 93 सीटों पर 65.68 प्रतिशत, चौथे में 96 सीटों पर 67.71 प्रतिशत प्रतिशत, पांचवें में 49 सीटों 62.20 प्रतिशत और छठे चरण में 58 संसदीय सीटों पर 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। सातवें एवं अंतिम चरण में एक जून को मतदान कराए जाएंगे। चुनाव परिणाम चार जून को आएंगे।

57 सीटों पर कहां-कहां होगी वोटिंग

राज्य कुल सीटें इन सीटों पर वोटिंग
उत्तर प्रदेश 13 महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज।
पंजाब 13 गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला।
बिहार 8 नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद।
ओडिशा 6 मयूरभंज, बालासोर जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक।
हिमाचल प्रदेश 4 कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला।
पश्चिम बंगाल 9 दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर।
उत्तराखंड 3 राजमहल, दुमका, गोड्डा।
चंडीगढ़ 1 चंडीगढ़।

बाहरी लोगों को छोड़ना होंगे क्षेत्र

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र का मतदाता ही रह सकता है। इसके चलते लोकसभा चुनाव वाले क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों एवं खास तौर पर राजनेताओं को क्षेत्र से बाहर जाना होगा।

चुनावी सभाएं नहीं, घर-घर संपर्क कर सकेंगे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के साथ ही चुनावी शोरगुल भी थम गया। चुनाव आयोग के अनुसार, 01 जून को मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। नियमों के अनुरूप मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानी आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो गया। इसके बाद चुनावी सभाएं आदि नहीं हो सकेंगी और प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button