मुस्लिम भाई भी खेले होली…! कैलाश विजयवर्गीय बोले- होली साल में एक बार आती है, इसे मनाने में कोई बुराई नहीं
Publish Date: 7 Mar 2025, 7:32 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे भी हिंदू समाज के साथ होली का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज तो हर हफ्ते होती है। लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार आती है। इसलिए इसमें शामिल होने में कोई बुराई नहीं है। विजयवर्गीय शुक्रवार को समर्थकों के साथ विजयनगर स्थित मंगल सिटी मॉल में ‘छावा’ फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।
गंगा-जमुनी तहजीब की बात
विजयवर्गीय ने कहा कि देश में हमेशा से हिंदू-मुस्लिम एकता रही है और लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते आए हैं। मुस्लिम समाज से अपने इतिहास को जानने की बात कही और कहा कि उनके पूर्वज भी वृंदावन में भगवान कृष्ण के साथ होली खेलते थे। उन्होंने कहा कि कट्टरवादियों द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करने की जरूरत है।
अबू आजमी को बताया पागल
शिवाजी पर बयान देने को लेकर समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी की आलोचना करते हुए विजयवर्गीय ने उन्हें ‘पागल’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात करने की भी बात कही।
मोहम्मद शमी पर मौलाना के बयान का जवाब
यूपी के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी द्वारा क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर दी गई प्रतिक्रिया को लेकर विजयवर्गीय ने गीता का श्लोक याद दिलाया। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान राजा और सेनापति का कर्तव्य पहले होता है और धार्मिक नियमों से उन्हें छूट मिलती है।
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने भी मौलाना पर पलटवार किया और कहा कि यह इंसान और अल्लाह के बीच की बात है, इसमें किसी मौलाना को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं और हर कोई उनके साथ खड़ा है।