भोपाल के कई इलाकों में कल बिजली कटौती, करीब 40 इलाकों में दिखेगा असर
1.5 से 6 घंटे तक की जा सकती है बिजली बंद
Publish Date: 2 Jan 2025, 8:02 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
भोपाल के लगभग 40 क्षेत्रों में शुक्रवार को 1.5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते यह कटौती की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में अशोका गार्डन, मंदाकिनी कॉलोनी, रोहित नगर, सर्वधर्म, शिवनगर, महाबली नगर, शालीमार पार्क, और प्रगति नगर जैसे प्रमुख आवासीय इलाके शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक: हेमू कलानी, रोहित नगर, कम्फर्ट इन्क्लेव, श्रीराम हाइट्स और आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: राम नगर, सुल्तानिया नगर, रामानंद नगर, जानकी नगर और आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: मंदाकिनी चौराहा, खादिम चौराहा, विंडसर स्क्वायर, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, पैलेस ऑर्चर्ड, मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून एस्टेट, वेस्टर्न होटल, आपूर्ति, प्रगति नगर, अशोका गार्डन, ईरानी बस्ती, भानपुर, गीता नगर, शिव नगर, चंदन नगर, महाबली नगर, अंबेडकर नगर, साईं नाथ, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, सर्वधम ए-बी सेक्टर और आसपास।
- दोपहर 12 से दोपहर 1.30 बजे तक: हेवेन्स लाइफ कॉलोनी और आसपास।