MP Weather Today : मार्च के पहले सप्ताह हो सकती है बारिश, फिर प्रदेश में होगी गर्मी की शुरुआत, 2-3° बढ़ेगा तापमान
Publish Date: 27 Feb 2025, 10:20 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने के कारण मार्च के पहले सप्ताह मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 2 मार्च को एक्टिव होगा। इसके 3 दिन पहले तक पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ा रहेगा, जिससे गर्मी महसूस हो सकती हैं। अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया- ‘फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही रहा। अब पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।’
भोपाल में छाए रहे बादल, बाकी जगह मौसम साफ
बुधवार सुबह भोपाल में बादल छाए रहे। वहीं, रीवा, सतना, पन्ना और मैहर जिलों में भी माहौल ऐसा रहा। बाकी शहरों में आसमान साफ रहा। जिससे दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली।
27 फरवरी को दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही रात में भी पारा बढ़ सकता है। वहीं 28 फरवरी को भोपाल, इंदौर समेत कई शहर में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।
पांच दिन तक रहा ठंड का असर
पिछले पांच दिनों से प्रदेश में हल्की ठंड महसूस हुई। मंगलवार-बुधवार की रात पचमढ़ी में तापमान 6.8 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 8.7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 9.6 डिग्री और मंडला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों में भोपाल का तापमान 12.6 डिग्री, इंदौर 17.6 डिग्री, ग्वालियर 15.5 डिग्री, उज्जैन 13.8 डिग्री और जबलपुर 11.8 डिग्री रहा।
ये भी पढ़ें- भारत का करारा जवाब : आतंकियों के झूठ को बढ़ावा देता है पाकिस्तान, UN में इनके दिए भाषण से पाखंड की बू आती है