जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिंगरौली : लिट्टी-चोखा वाले नें 5 रुपए के लिए मार दिया चाकू, युवक गंभीर घायल, आरोपी मौके से फरार

सिंगरौली। सिंगरौली के गीर छांदा में लिट्टी-चोखा की दुकान के मालिक ने 5 रुपए के कारण विवाद किया। इतना ही नही सुजीत गुप्ता ने अपने नियमित ग्राहक विश्वनाथ सिंह गोड़ को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

5 रुपए कम पड़े तो मारा चाकू

घटना बुधवार देर शाम की है। जब विश्वनाथ सिंह रोजाना की तरह दुकान पर लिट्टी-चोखा खाने गया था, और लिट्टी-चोखा खाने के बाद विश्वनाथ ने पैसे देने के लिए निकाले तो उसके पास 5 रुपए कम थे। इसके बाद उन्होंने पैसे अगले दिन देने का वादा किया। लेकिन दुकानदार नही माना और हामला कर दीया। दुकान दार ने पहले उन्हें सड़क पर पटका। फिर लात-घूंसों से मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने विश्वनाथ के सिर और शरीर पर कई बार चाकू से बार किए।

जानिए क्या है पूरा मामला

वीश्वनाथ सिंह के पिता राम जियावन ने बताया की बेटा अक्सर सुजीत गुप्ता की दुकान पर जाता था। सुजीत गुप्ता मेरे बेटे को जानता भी था, लेकिन वह झगड़ालू किस्म का है। पहले भी कई लोगों से झगड़ा कर चुका है। विवाद क्या हुआ है यह तो मुझे नहीं पता लेकिन जब बेटे से मेरी बात फोन पर हुई तो उसने बताया की 5 रुपए कम पड़ गए थे। मैंने सुजीत को कहा कि कल ले लेना तो उसने कहा सब यही बोलते हैं फिर कोई पैसा नहीं देता है। मुझे आज ही चाहिए, पैसा नहीं था तो क्यों खाए, बस इसी बात में प्याज काटने वाला चाकू जो उसने ठेले पर रखा था। उसे लेकर के बेटे की तरफ दौड़ा और उसके सिर और पीठ में चाकू मार दिया। उसके बाद जमीन पर गिरा कर पीटने लगा जब तक लोग बचाने आए तो सुजीत वहां से भाग गया।

पुलिस ने किया केस दर्ज

चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के अनुसार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घायल विश्वनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी सुजीत गुप्ता की तलाश कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MP को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ी सौगात : नितिन गडकरी बोले- दो साल में अमेरिका से भी बेहतर होगा मध्यप्रदेश का हाईवे

संबंधित खबरें...

Back to top button