ग्वालियरमध्य प्रदेश

MP में वकीलों की हड़ताल कल से, तीन दिन वकील नहीं करेंगे कोई भी काम, जानें इसके पीछे की वजह

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के अभिभाषक गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। मध्य प्रदेश स्टेट बाद काउंसिल के अध्यक्ष प्रेम सिंह भदौरिया ने इस संबंध में सभी अधिवक्ता संघों को एक पत्र भेजा है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जिला न्यायालयों में 25 चिह्नित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की योजना लागू की गई थी, उसका हर स्तर पर अधिवक्ता संघों और मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने विरोध किया था। अधिवक्ताओं और पक्षकारों को आ रही परेशानी के संबंध में हाईकोर्ट को भी कई बार जानकारी दी गई और इस सिस्टम को वापस लेते हुए पुराने यूनिट सिस्टम को लागू करने का अनुरोध किया गया। लेकिन, हाईकोर्ट के आश्वासन के बाद भी इस संबंध में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई।

कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे सभी अभिभाषकगण

इसे देखते हुए स्टेट बार काउंसिल की साधारण सभा की बैठक 8 मार्च 2023 को हुई थी। इसमें तय हुआ था कि यदि 22 मार्च 2023 तक हाईकोर्ट की तरफ से नई व्यवस्था को वापस न लिया गया तो 23 मार्च से 25 मार्च तक प्रदेश के सभी अभिभाषकगण कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे।

26 मार्च को होगी साधारण सभा की बैठक

पत्र में कहा गया कि परिषद की ओर से तमाम प्रयासों के बावजूद हाईकोर्ट की तरफ से आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस वजह से 23 मार्च से 25 मार्च तक प्रदेश के सभी अभिभाषक न्यायालयीन कार्य से अलग रहेंगे। 26 मार्च को इस संबंध में साधारण सभा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button