क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS 4th Test : चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 571 पर ऑलआउट; विराट कोहली ने बनाए 186 रन, दोहरे शतक से चूके

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का चौथा दिन टीम इंडिया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा। विराट के 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है। ओपनर ट्रेविस हेड तीन और मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर नाबाद रहे।

भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 91 रन की बढ़त ली है। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 79 रन बनाए। रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए।

विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है। यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है। टेस्ट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद उन्होंने सेंचुरी लगाई है। उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था। टेस्ट में 3 साल 3 महीने और 2 सप्ताह बाद उनके बैट से टेस्ट शतक लगा है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-

  • सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
  • राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
  • सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
  • विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड-

  • विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
  • जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
  • स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक
  • केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक

अय्यर के पीठ में दर्द

श्रेयस अय्यर को मैच के तीसरे दिन पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख-रेख कर रही है। इसी वजह से भारत की पहली पारी में छठे नंबर पर अय्यर की जगह श्रीकर भरत को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

पहला: भारतीय टीम को 74 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर कैच आउट हुए। मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें शिकार बनाया।

दूसरा: चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने LBW किया।

तीसरा: 245 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 235 गेंद में 128 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन ने उन्हें LBW कर दिया।

चौथा: जडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर शॉर्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े उस्मान ख्वाजा को आसान कैच दे बैठे। रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हो गए।

पांचवां: केएस भरत 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए, नाथन लायन ने उनका विकेट लिया है। केएस भरत ने विराट कोहली के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की।

छठा: 555 रन पर भारत को छठा झटका लगा। अक्षर पटेल 113 बॉल में 79 रन बनाए। मिशेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

सातवांः रविचंद्रन अश्विन को नाथ लायन ने बाउंड्री पर कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन 7 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

आठवांः उमेश यादव रन आउट हुए। उमेश यादव अपना खाता खोले बिना रन आउट हो गए।

नौवांः टॉड मर्फी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विराट ने मार्नस लाबुशेन को कैच थमाया। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में शतक

  • उस्मान ख्वाजा- 180, अहमदाबाद
  • रोहित शर्मा- 120, नागपुर
  • कैमरन ग्रीन- 114, अहमदाबाद
  • शुभमन गिल- 128, अहमदाबाद

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test : अहमदाबाद में तीसरे दिन का खेल खत्म, कोहली का अर्धशतक पूरा; भारत का स्कोर- 289/3; ऑस्ट्रेलिया 191 रन आगे

संबंधित खबरें...

Back to top button