भोपालमध्य प्रदेश

आत्महत्या करने बड़े तालाब में कूदा वकील, भीड़ की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गोताखोर, बचाई जान -देखें वीडियो

युवक वकील द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी गोताखोरों ने पुलिस को दी। इसके बाद तलैया पुलिस मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई। हालांकि परेशान चल रहे युवक से पुलिस ने अभी ज्यादा पूछताछ नहीं की है।

भोपाल। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में आज सोमवार को एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक के छलांग लगाते ही वहां मौके पर मौजूद भीड़ ने गोताखोरों को आवाज देना शुरू कर दिया। गनिमत रही कि वहां मौके पर गोताखोर स्पीड बोट के साथ मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल सुसाइड प्वाइंट पर पहुंचकर युवक को सकुशल तालाब से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए। प्राथमिक पूछताछ में युवक सिर्फ इतना बता सका कि वह होशंगाबाद रोड़ का निवासी है और पेशे से वकील है। उसने बताया कि वह गंभीर बीमारी से तंग आ चुका था, इसलिए उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया।

युवक वकील द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी गोताखोरों ने पुलिस को दी। इसके बाद तलैया पुलिस मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई। हालांकि परेशान चल रहे युवक से पुलिस ने अभी ज्यादा पूछताछ नहीं की है। उसने पुलिस को सिर्फ यही बताया है कि वह पेशे से वकील है और होशंगाबाद रोड का निवासी है। पुलिस ने युवक के परिजनों को इस बारे में जानकारी दे दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button