लॉरेंस बिश्नोई की टेंशन बढ़ी... भाई अनमोल पर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में किया शामिल
Publish Date: 25 Oct 2024, 5:33 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराने पर 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, गत अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है।
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में अनमोल का नाम भी शामिल है। माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर में नाम
अधिकारियों ने कहा कि अनमोल बिश्नोई के सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी। मुंबई के बांद्रा में गत 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है।
मुंबई की एक अदालत ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक को पिछले दिनों जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि उन्होंने अनमोल बिश्नोई के कहने पर सलमान को मारने की मंशा से या इसकी जानकारी होते हुए इस काम को अंजाम दिया था।
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी
पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल और लॉरेंस को मामले में वांछित आरोपी के तौर पर दर्शाया गया है। लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।