Aakash Waghmare
21 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। कलर्स टीवी का सुपरहिट कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ 22 नवंबर से एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने आ गया है। पहले दो सीजन के बाद इस बार मेकर्स ने शो में बड़ा ट्विस्ट डाल दिया है। जहां पहले सीजन्स में जोड़ियों का मुकाबला देखने को मिलता था, वहीं इस बार शो में किचन की जंग दो टीमों के बीच लड़ी जाएगी। इस नए फॉर्मेट ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
शो के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस बार शो में बदलाव तो हैं, लेकिन हंसी और तड़के का लेवल पहले जैसा ही धमाकेदार होगा। उन्होंने कहा कि दो टीमों में बंटने से मजा दोगुना हो जाएगा क्योंकि अब कॉमेडी के साथ-साथ टीम स्ट्रैटेजी भी एक बड़ा फैक्टर बनेगी।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQhYlD_DP_5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d33e9829-95e9-40f7-8bcd-59253e0869e6"]
रिपोटर्स के मुताबिक इस बार कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है टीम छुरी और टीम कांटा।
टीम छुरी में शामिल हैं: अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबेर, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और कश्मीरा शाह।
टीम कांटा का हिस्सा हैं: विवियन डीसेना, ईशा माल्वीय, ईशा सिंह, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी।
पहले भी अली गोनी, कृष्णा, जन्नत, अभिषेक कुमार, समर्थ, कश्मीरा, एल्विश और करण इस शो में अपनी कुकिंग और कॉमेडी से धमाल मचा चुके हैं। इस बार इनके साथ नए चेहरे विवियन, ईशा माल्वीय, ईशा सिंह, तेजस्वी, गुरमीत और देबिना शो में नई एनर्जी लेकर आएंगे।
शो की कमान एक बार फिर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह संभाल रही हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग और मजाकिया अंदाज से हर एपिसोड में हंसी के धमाके कराएंगी। वहीं शेफ हरपाल सिंह सोखी इस सीजन में भी कंटेस्टेंट्स को मजेदार और चुनौतीपूर्ण टास्क देते नजर आएंगे।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का पहला एपिसोड आज रात 9 बजे कलर्स पर टेलीकास्ट होगा। दर्शक इसे जियो और हॉटस्टार पर भी आसानी से देख सकते हैं।