Peoples Reporter
26 Oct 2025
Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
Priyanshi Soni
25 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का फेमस कॉमेडी-कुकिंग शो ‘Laughter Chefs’ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस शो के पहले दो सीजन ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी और अब इसका तीसरा सीजन डबल हंसी और डबल मजा लेकर आ रहा है।
‘Laughter Chefs 3’ में इस बार पहले से भी ज्यादा मस्ती देखने को मिलेगी। शो में कई पुराने फेवरेट चेहरे दोबारा लौट रहे हैं जैसे- अली गोनी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, समर्थ जुरेल। ये सभी सितारे एक बार फिर किचन में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस सीजन में कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हो सकती है जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQUD0Z-CLKm/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA=="]
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पति, पत्नी और पंगा’ का आखिरी एपिसोड 16 नवंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके बाद 22 नवंबर से ‘Laughter Chefs Season 3’ की शुरुआत होने की उम्मीद है। दर्शक इस शो के नए फॉर्मेट और एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQHgIZskmtR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d3942892-2105-411a-bef9-4b656c634d66"]
शो के सेट पर हलचल शुरू होने की खबर सबसे पहले अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपने ड्रेसिंग रूम और सेट की कुछ तस्वीरें दिखाई। इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया, क्योंकि इससे पुष्टि हो गई कि ‘Laughter Chefs 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।