Manisha Dhanwani
31 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Dec 2025
Garima Vishwakarma
30 Dec 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितंबर शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और सीधे लाभार्थियों तक सहायता पहुंचेगी।
कार्यक्रम के दूसरे महत्वपूर्ण हिस्से में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 320.89 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को 450 रुपए प्रति गैस रिफिल के रूप में 48 करोड़ रुपए से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। इससे गरीब एवं वंचित वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी और उनका जीवनस्तर सुधरेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव झाबुआ जिले में 345.34 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों में विभिन्न विभागों के तहत 194.56 करोड़ रुपए लागत के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा, जबकि 150.78 करोड़ रुपए लागत के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण भी कार्यक्रम में किया जाएगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जनजीवन में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा एवं चिकित्सा ज्ञान पर केंद्रित पुस्तक 'झाबुआ के संजीवक' का विमोचन भी करेंगे। यह पुस्तक जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा, जड़ी-बूटियों से उपचार का समृद्ध ज्ञान, और उनकी उपयोगिता को दस्तावेजीकृत करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। 'डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार' नामक जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय कार्यशालाओं के माध्यम से इस ज्ञान को संरक्षित किया गया है। पुस्तक के विमोचन से परंपरागत आयुर्वेदिक चिकित्सा के ज्ञान को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीपीएल परिवार के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चलित मोटर साइकिल का वितरण भी करेंगे। इससे दिव्यांग लोगों को आत्मनिर्भर बनने और जीवन में सहज गतिशीलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह पहल राज्य सरकार की संवेदनशील नीति का परिचायक मानी जा रही है।