Mithilesh Yadav
31 Oct 2025
Aditi Rawat
31 Oct 2025
प्रीति जैन- होली पार्टीज इस बार रिसॉर्ट व फार्म हाउस पर भी होने वाली हैं, जिसके लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दीं है। होली के मैसेज वाली टी-शर्ट यंगस्टर्स के लिए आईं हैं। वहीं, बच्चों के लिए भी मैसेज वाली टी-शर्ट मिलनी शुरू हो गईं हैं। इस बार होली के लिए खासतौर पर पर साड़ी व सूट्स भी आएं हैं यानी जो महिलाएं देसी लुक में होली खेलना चाहती हैं और ट्रेडिशनल लुक को फॉलो करना पसंद करती वे होली स्पेशल साड़ी पहन सकती हैं। इन साड़ियों में हैप्पी होली जैसे मैसेज लिखे हैं। वहीं, साड़ी के बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट हैं और बीच में से साड़ी प्लेन व्हाइट रखी गई है ताकि उस पर होली के रंग खिलकर दिख सकें। इसी तरह होली स्पेशल गर्ल्स कुर्ते भी तैयार किए गए हैं।
रेडीमेड ब्लाउज के साथ यह साड़ी तैयार की गई है। होली वाले दिन या होली पार्टीज में इसे पहना जा सकता है। बेस कलर को व्हाइट रखते हुए हाथों की छाप इस पर है।
जिस तरह से टी-शर्ट पर हैप्पी होली लिखे मैसेज आते हैं, उसी तरह साड़ी के पल्लू पर हैप्पी होली लिखा आ रहा है। होली के लिए डिजाइन साड़ी में मल्टी कलर लुक दिया है, जो कि इसे वाइब्रेंट बनाते हैं।
जो गर्ल्स या लेडीज होली पर सूट पहनना चाहती हैं, उनके लिए भी व्हाइट बेस पर होली मैसेज वाले कुर्ते आ रहे हैं। इसके ऊपर होली की पिचकारी की धार निकलने जैसे प्रिंट्स हैं।
हमेशा होली के लिए होली के संदेश वाली टी-शर्ट ही आती थीं, लेकिन इस बार देसी अंदाज में होली सेलिब्रेट करने का मौका है। जिस तरह अन्य त्योहारों के लिए डिजाइनर साड़ी व सूट्स आते हैं, उसी तरह इस बार होली के लिए व्हाइट बेस पर फ्लोरल वर्क वाली साड़ी तैयारी की गईं हैं ताकि होली के रंग खिलकर दिखें। यह होली पार्टीज व गेटटू- गेदर में पहनी जा सकती हैं। -मीतू सोनी, फैशन डिजाइनर