
मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग के जरिए कटाक्ष करने वाले मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस मामले में उनके खिलाफ मुंबई के खार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कामरा ने अब इस FIR को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है और इसे रद्द करने की मांग की है।
याचिका पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई
5 अप्रैल को कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर उनके संविधानिक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। इस याचिका पर 21 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट की डबल बेंच- जस्टिस एसवी कोटवाल और जस्टिस एसएम मोदक सुनवाई करेंगे।
BookMyShow ने हटाया नाम और कंटेंट
विवाद के बाद टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने अपनी वेबसाइट से कुणाल कामरा का नाम और उनसे जुड़ा सारा कंटेंट हटा दिया है। इससे पहले शिवसेना नेता राहुल कनाल ने प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर शो की टिकटें बंद करने की मांग की थी।
तीन समन के बाद भी पेश नहीं हुए कामरा
खार पुलिस स्टेशन ने अब तक कुणाल कामरा को तीन बार समन भेजा है। 2 अप्रैल को तीसरा समन भेजा गया, जिसमें 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया था। लेकिन कामरा किसी भी समन पर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।
31 मार्च को पुराने पते पर पहुंची थी पुलिस
31 मार्च को पुलिस कामरा के पुराने पते पर पहुंची, जिस पर कामरा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रह रहा, वहां जाकर आपका वक्त और पब्लिक रिसोर्स बर्बाद करना है।”
1 अप्रैल को मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत
1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आज के दौर में कलाकारों के पास या तो आत्मा बेचने या चुपचाप खत्म हो जाने का विकल्प है।
तीन पैरोडी सॉन्ग से भड़का विवाद
23 से 26 मार्च के बीच कामरा ने तीन पैरोडी सॉन्ग शेयर किए-
23 मार्च: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे पर कटाक्ष, उन्हें ‘गद्दार’ कहा।
25 मार्च: देश की अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष, सरकार के कामकाज पर व्यंग्य।
26 मार्च: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज, टैक्स और महंगाई को लेकर आलोचना।
बैंकर को समन, कामरा ने मांगी माफी
कामरा के शो में शामिल एक बैंकर को भी पुलिस ने गवाह के तौर पर समन भेजा। इससे उस व्यक्ति की ट्रिप रद्द हो गई। कामरा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए उन्हें भारत में कहीं भी वेकेशन प्लान ऑफर किया।
तीन जगह दर्ज हुए केस, शिंदे गुट ने की तोड़फोड़
मुंबई के अलावा नासिक और जलगांव में भी कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं। 23 मार्च की रात खार स्थित कॉमेडी क्लब में शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी।
कामरा बोले- नेताओं पर मजाक कानून के खिलाफ नहीं
कामरा ने कहा कि नेताओं पर व्यंग्य करना कानून के खिलाफ नहीं है। अगर किसी की भावना आहत होती है, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा अभिव्यक्ति का अधिकार खत्म हो जाए।