
कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो और एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख आपस में टकरा गए। इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी-वे से गुजर रही थी, तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस चेन्नई हवाई के लिए उड़ाने भरने की तैयारी कर रहा था।
DGCA ने इंडिगो के दोनों पायलटों को हटाया
DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह घटना IndiGo A320 VT-ISS विमान ने Air India Express की फ्लाइट 737 VT-TGG के बीच की है। इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कार्रवाई की है। डीजीसीए ने इस मामले में इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को पद से हटा दिया है।
ऐसे हुआ हादसा
यह घटना उस समय हुई जब कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान इंडिगो के प्लेन का विंग टिप (पंख का किनारे का हिस्सा) उससे टकरा गया था। एयरक्राफ्ट को इसके बाद लौटाया गया और फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।
Ground Collision at Kolkata Airport
🔵 VT-TGG, 737-800 of Air India Express and VT-ISS, A320neo of IndiGo have made contact while taxing to RW19R
🔵 VT-TGG was off to Chennai and VT-ISS was off to Darbhanga, both returned to bay
🔵 Further details awaited
📸@lmfaookbro pic.twitter.com/I6ZHKLMli6
— AviationAll (@AviationAll_) March 27, 2024
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस दुर्घटना के बाद मीडिया को बताया- हम नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमें खेद है कि इस हादसे की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई।
इंडिगो ने क्या कहा ?
इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट देर होने के कारण सभी पैसेंजर्स को रिफ्रेशमेंट दिया गया है। पैसेंजर्स की असुविधा को कम करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की भी व्यवस्था की गई है। एयरलाइन ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, घटना की रिपोर्ट उचित समय पर DGCA को सौंप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- IndiGo फ्लाइट में आई ‘बदबू’, मुंबई जाने वाली उड़ान बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौटी