Priyanshi Soni
22 Oct 2025
खंडवा। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़े पुराने नेटवर्क को एक बार फिर से खंगालने के लिए महाराष्ट्र एटीएस ने खंडवा में अपनी जांच तेज कर दी है। दो दिन तक चली गोपनीय कार्रवाई के तहत एटीएस की टीम ने शहर के चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एटीएस की पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र एटीएस सोमवार और मंगलवार को खंडवा में रही। यहां की गुलमोहर कॉलोनी और कहारवाड़ी क्षेत्र के चार युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में जिन युवकों के नाम सामने आए, उनमें एक जुनेद पिता खलील चौहान भी शामिल है। जुनेद के पिता खलील चौहान ने इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी सूचना के उनके बेटे को बाजार से उठाया और बोलेरो वाहन में डालकर किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर घंटों पूछताछ की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ कोई गंभीर हादसा या फिर उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश की जा सकती है।
महाराष्ट्र एटीएस युवकों से पूछताछ करने के बाद लौट गई थी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष और भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी के बेटे जलील को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात 11 बजे सियाराम चौक स्थित मालगोदाम शेड से गिरफ्तार किया, जहां वह संदिग्ध अवस्था में बैठा था। तलाशी में उसके पास से एक अवैध पिस्टल, एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए।
कोतवाली टीआई अशोकसिंह चौहान के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस ने इनपुट मिलने के आधार पर शहर के कुछ युवकों से पूछताछ की थी। एटीएस के जाने के बाद मंगलवार रात 11 बजे पुलिस खिलजी को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और 7 कारतूस मिले। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बुधवार (आज) को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।