खंडवा: थाने में बाइक चोरी के आरोपी की मौत, टीआई समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पीएम रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट हो पाएगी
Publish Date: 14 Sep 2021, 4:00 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
खंडवा। मांधाता (ओंकारेश्वर) में बाइक चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई गणपतलाल कनेल, एएसआई मायाराम समेत दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया और न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी। प्रदेश में एक हफ्ते में पुलिस हिरासत में खरगोन के बाद ये दूसरी मौत है।
पुलिस के मुताबिक, गोगावा निपानी में रहने वाला किशन मानकर और उसका भाई बाइक चोरी के मामले में नामजद था। सोमवार को पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने उससे पूछताछ की और उससे 5 बाइक बरामद की। इससे पहले भी किशन पर चोरी के मामले में केस दर्ज होने की बात सामने आई है। रात में किशन को खाना दिया। करीब 12 बजे उसे घबराहट होने लगी तो ओंकारेश्वर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1437647062313492486?s=20
गृह मंत्री बोले- आरोपी को सांस की बीमारी थी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि किशन की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। उसके भाई का कहना है कि उसे सांस की बीमारी थी, लेकिन मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा। निष्पक्ष जांच के लिए थाने के टीआई, एएसआई और दो आरक्षकों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं।Digvijay Singh
