Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

करोंद मंडी में बोली लगाने के विवाद में चली गोलियां, आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, मंडी प्रशासन ने जारी किया लाइसेंस रद्द करने का नोटिस

-सिक्योरिटी सिर्फ कागजी, नशेड़ियों और बदमाशों का जमावड़ा
AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    भोपाल। राजधानी की करोंद मंडी में रविवार को बोली लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई। इस घटना ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और मंडी में ही उनका जुलूस निकाला। वहीं, मंडी प्रशासन ने आरोपी कारोबारियों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    क्या है मामला ?

    पुलिस के मुताबिक, फल सेक्शन में कारोबारी शाहरुख कुरैशी और शहजाद के यहां नीलामी चल रही थी। इस दौरान शहजाद का बेटा आसिफ माइक से बोली लगा रहा था, जिस पर शाहरुख ने आपत्ति जताई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इसके बाद आसिफ ने पिस्टल निकालकर 2-3 राउंड फायर कर दिए और धमकाया। पीड़ित कारोबारी शाहरुख कुरैशी ने इसकी रिपोर्ट थाना निशातपुरा में दर्ज कराई।

    Twitter Post

    पुलिस ने मंडी में निकाला जुलूस

    शिकायत मिलते ही एसआई एमडी अहिरवार की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी आसिफ, शहजाद और सलीम पपीता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का मंडी में जुलूस निकालकर उन्हें थाने ले जाया। हालांकि चौथा आरोपी इरशाद अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

    मंडी प्रशासन की सख्ती

    घटना के बाद मंडी प्रशासन भी हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की नोटिस जारी की। मंडी सचिव प्रवीण वर्मा ने कहा कि जिन कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज हुई है, उनके खिलाफ लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मंडी सिक्योरिटी की भी क्रॉस चेकिंग की जाएगी।

    मंडी में सिक्योरिटी पर सवाल

    थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि करोंद मंडी में सिक्योरिटी गार्ड सिर्फ गेटों पर तैनात रहते हैं, जबकि मंडी परिसर में नशेड़ी और बदमाशों का अड्डा बन गया है। व्यापारियों के मुताबिक, नीलामी शेडों के नीचे नशेड़ी और संदिग्ध लोग रहते हैं, जो चोरी, लूट और अवैध वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

    [quote name="-मनोज पटवा, टीआई निशातपुरा" quote="गोली चलने की घटना के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की गई है। मंडी में बदमाशों और संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" st="quote" style="1"]

    [quote name="-प्रवीण वर्मा, सचिव, करोंद मंडी" quote="एफआईआर दर्ज आरोपी कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। साथ ही मंडी सिक्योरिटी की व्यवस्था की भी जांच की जाएगी।" st="quote" style="2"]
     

    Madhya Pradesh CrimeAccused paradeMarket bidding disputeBhopal market violence
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts