
एंटरटेनमेंट डेस्क। 2019 में आई अक्षय और करीना की फिल्म गुड न्यूज़ ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया था। लेकिन अब 5 साल बाद एक और न्यूज आ रही है। गुड न्यूज के बाद अब करण जौहर बैड न्यूज़ लेकर आए हैं। चौंकिए नहीं असल में ये नाम उनकी अपकमिंग फिल्म का है जिसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की स्टारकास्ट एक साथ दिखाई देने वाली है। करण ने अपनी नई फिल्म बैड न्यूज के अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।
रियल स्टोरी से हैं इंस्पायर
करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सबसे मनोरंजक हंगामे के लिए हो जाइए तैयार।” ….साथ ही उन्होंने इस कैप्शन में यह भी बताया है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारितहै। यानी ये एक रियल ड्रामा होगी।
कब होगी रिलीज
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली बैड न्यूज को डायरेक्ट कर रहे हैं आनंद तिवारी। सैम बहादुर से अपनी अलग अदाकारी का एक नया अध्याय खोलने वाले विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नज़र आएंगे। एनिमल फेम तृप्ति डिमरी इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। फिल्म 19 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी।
विक्की और तृप्ति की अपकमिंग मूवीज
विक्की कौशल पिछली बार फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आए थे। उनकी पाइपलाइन में इस फिल्म के आलावा ‘लव एंड वॉर’, ‘छावा’ और ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी पिछली बार फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। फिल्म ‘बैड न्यूज’ के अलावा तृप्ति फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में भी दिखाई देंगी। हालांकि अब देखना ये इंटरेस्टिंग रहेगा कि क्य़ा गुड न्यूज की तरह बैड न्यूज में भी करण अपना कोई जौहर दिखा पाते हैं या नहीं…!
ये भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला ने दोबारा लिया जन्म! मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने शेयर की बच्चे की पहली तस्वीर