ताजा खबरराष्ट्रीय

कानपुर में बड़ा हादसा : जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी आग, माता-पिता और 3 बेटियों की जिंदा जलने से मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। प्रेम नगर इलाके में एक 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। हादसे में मां, पिता और उनकी तीन बेटियों की जलकर मौत हो गई। दमकल की 20 गाड़ियों और 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कहां और कैसे लगी आग?

यह घटना कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके की है। यहां एक 6 मंजिला बिल्डिंग है, जिसका मालिक कासिम है। इस इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री चलती थी, जबकि तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार रहता था।

रविवार (4 मई) रात करीब 8 बजे अचानक बिल्डिंग में आग लग गई, जो कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग शुरू हुई, जो फैक्ट्री में रखे कैमिकल, चमड़ा और सिलेंडरों की वजह से तेजी से फैल गई।

दमकल की 20 गाड़ियां और 70 फायरकर्मी जुटे

रात 8.45 बजे आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। 9.15 बजे चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि एक-एक कर 20 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। लखनऊ से SDRF की टीम भी रात 1.30 बजे रेस्क्यू में शामिल हुई।

फायर ब्रिगेड को सबसे ज्यादा दिक्कत जूता फैक्ट्री में रखे डेंड्राइड जैसे ज्वलनशील केमिकल्स और सिलेंडर के कारण हुई। कई बार आग बुझाई गई लेकिन फिर से भड़क उठी।

मां-पिता और 3 बेटियों की दर्दनाक मौत

इमारत की चौथी मंजिल पर फंसे दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42), और बेटियां सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (7) को बचाया नहीं जा सका। सभी की आग में झुलसकर मौत हो गई।

दानिश के पिता अकील ने बेटे को फोन किया, तो उसने सिर्फ “हैलो” कहा और फिर फोन बंद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दानिश अपनी पत्नी और बेटियों को बचाने के लिए ऊपर गया और फिर नीचे नहीं आ सका।

खाली कराई गईं 6 इमारतें

पुलिस और दमकल कर्मियों ने पड़ोसी बिल्डिंग से दीवारें तोड़ीं, जिससे पानी अंदर डाला जा सके और लोगों को निकाला जा सके। तीसरी मंजिल से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एहतियातन आसपास की 6 इमारतों को खाली कराकर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। बिजली काट दी गई और रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया।

आग का कारण स्पष्ट नहीं

अभी तक आग लगने की सटीक वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट और ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

घटना की टाइमलाइन

समय         :   घटना का विवरण

8:00 PM    :   बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी

8:45 PM    :    फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई

9:15 PM    :    4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

10:15 PM  :    6 और गाड़ियां बुलाई गईं

12:00 AM  :    हाइड्रोलिक मशीन पहुंची

1:30 AM    :    SDRF टीम लखनऊ से पहुंची

3:00 AM    :    चौथी मंजिल से 3 शव निकाले गए

5:30 AM    :     बाकी 2 बच्चियों के शव बरामद किए गए

मौके पर पहुंचे अधिकारी

मौके पर ADM राजेश कुमार, ADCP राजेश श्रीवास्तव, CFO दीपक शर्मा और महापौर प्रमिला पांडेय समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। बचाव और राहत कार्य देर रात तक चलता रहा।

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button