
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार को कान्हा पहुंचे हैं। यहां पर वे परिवार के साथ प्राकृतिक वातावरण में तीन दिन बिताएंगे। साथ ही कान्हा के मुक्की गेट से वह उद्यान की सैर कर बाघों का दीदार करेंगे।
सीएम करेंगे पर्यटन केंद्रों का निरीक्षण
सीएम बालाघाट के बैहर में बिरवा हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे। जहां पर उनका मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व बैहर विधायक भगत नेताम ने स्वागत किया। वहीं प्रशासनिक अमले ने उनके सैर की पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा कारणों से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पर्यटन विकास की संभावनाओं को विकसित करने रोजगार के अवसर बढ़ाने केंद्रों का सीएम निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जहरीली गैस के रिसाव से 5 युवकों की मौत को लेकर शोक संवेदना जताने बिरसा के भूतना कुदान गांव जाने की बात भी कही जा रही है।
इन जगहों पर पहुंचेंगे सीएम
जानकारी के मुताबिक, परिवार के साथ तीन दिन का निजी कार्यक्रम तय कर मुख्यमंत्री कान्हा के मुक्की पहुंच रहे हैं। यहां वे मुक्की में स्थित होटल ताज में रुक रहे हैं। जहां से वे स्वजनों के साथ मुक्की गेट से शाम की सफारी करेंगे। सुरक्षा कारणों से यहां बल तैनात किया गया है। वहीं बैगा हाट में खास तैयारियां की गई हैं।
बता दें कि बालाघाट प्रवास के दौरान सीएम कान्हा की सैर के साथ ही यहां बैहर में सामुदायिक सुविधा केंद्र में बांस की कलाकृति भी देखेंगे। इसके साथ ही उनके स्वजन बैगा हाट में पहुंचकर इसकी सैर करेंगे।