ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

अधर में लटकी Kangana की ‘Emergency’, इसी बीच कर दी नई फिल्म की अनाउंसमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवादों में हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही इस पर कई विवाद उठ चुके हैं, जिस वजह से सेंसर बोर्ड ने इसका सर्टिफिकेशन फिलहाल होल्ड कर दिया है। इसी बीच, कंगना ने अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा कर दी है। इसमें वह लीड रोल में नजर आएंगी। बबीता आशिवाल और आदि शर्मा की पहली फिल्म का प्रोडक्शन यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के तहत किया जाएगा।

‘इमरजेंसी’ पर विवाद और सेंसर बोर्ड की कार्रवाई

कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत की गई फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया गया था। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी। सिख संगठनों ने फिल्म पर सिखों की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। साथ ही इसे बैन की मांग की है। पंजाब में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की तेज मांग उठ रही है। सेंसर बोर्ड ने इन विवादों के चलते फिल्म का सर्टिफिकेशन फिलहाल रोक दिया है, जिससे इसकी रिलीज डेट फिर से टाल दी गई है।

नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा

‘इमरजेंसी’ पर छाए विवादों से बेपरवाह कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। उनकी अगली फिल्म का टाइटल ‘भारत भाग्य विधाता’ होगा। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मनोज तपाड़िया करेंगे। इस फिल्म में आम लोगों से जुड़ी उल्लेखनीय कहानियों और उनकी असाधारण सफलताओं की कहाना दिखाई जाएगी। समाज में इन उपलब्धियों को हासिल करने वालों की कहानी आम लोगों के बीच बहुत कम पहुंच पाती है।

‘इमरजेंसी’ की रिलीज में देरी

‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट पहले अक्टूबर या नवंबर 2023 के लिए तय की गई थी। इसे बाद में 14 जून 2024 के लिए पोस्टपोन किया गया। फिर इसे 6 सितंबर 2024 के लिए रीशेड्यूल किया गया, लेकिन अब एक बार फिर से इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड की कार्रवाई और फिल्म पर छाए विवादों के कारण फिलहाल इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button