कांग्रेस की ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे कमलनाथ, बड़वानी से यात्रा की शुरुआत
पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव सहित पार्टी के अन्य सभी बड़े नेता शामिल होकर एकजुटता का संदेश भी देंगे।
Publish Date: 6 Sep 2021, 10:33 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
भोपाल। आदिवासियों को एकजुट रखने के लिए प्रदेश कांग्रेस सोमवार को बड़वानी जिले में आदिवासी अधिकार यात्रा निकालने जा रही है। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव सहित पार्टी के अन्य सभी बड़े नेता शामिल होकर एकजुटता का संदेश भी देंगे।
मप्र कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ 6 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे बड़वानी जिले में आयोजित ‘आदिवासी अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे, वे वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। बड़वानी के बाद मंडला, शहडोल और विंध्य में भी अधिकार यात्रा निकाली जाएगी, जिला स्तर पर भी आयोजन किए जाएंगे।