इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर को आग लगाने वाला बयान : कैलाश विजयवर्गीय बोले- यह मध्यप्रदेश पुलिस के लिए अलर्ट

इंदौर। 25 जनवरी को पठान फिल्म की रिलीज के दौरान हिंदू संगठनों के विरोध के बाद शहर में एक समुदाय ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के खिलाफ उतरे समुदाय विशेष के लोगों के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वे ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकियां दे रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियों में दो युवक इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी देते हुए लोगों को भड़का रहे हैं।

इस मामले को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। रविवार को चिमन बाग स्काउट ग्राउंड में एक कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा – इंदौर को हमने बहुत मेहनत से सींचा है और नंबर वन बनाया है। यदि कोई शहर को आग लगाने की बात करेगा तो उसके लिए बहुत मुश्किल होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना इंदौर के साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस के लिए अलर्ट है। इस तरह के वीडियो आते ही पुलिस को सचेत हो जाना चाहिए और जो लोग इंदौर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

धमकी देने वाला एक गिरफ्तार

इंदौर को आग लगाने की धमकी देने वाले दो युवकों में से एक युवक आवेश को गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे। आवेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी रिज्जू फरार है।

क्या है मामला

25 दिसंबर को पठान की रिलीज के दिन हिंदूवादी संगठनों ने इंदौर में फिल्म का विरोध किया था। कुछ मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद पर भी विवादित नारेबाजी की। ये मुस्लिम संगठन हिंदूवादी संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इन्होंने थाने पर प्रदर्शन भी किया और सर तन से जुदा के नारे भी लगाए। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तार हुई है।

फुटेज से हो रही तलाश

इसी मामले को लेकर सदर बाजार थाने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि हम 25 जनवरी काे हुए प्रदर्शन की फुटेज देख रहे हैं। 50-60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवकों के नाम शादाब, शाहिद, खालिद और इरफान हैं। इंदौर को आग लगाने वाले वीडियो के मामले में भी आवेश नाम का व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें इंदौर: कोर्ट में सुनवाई का वीडियो बना रही महिला गिरफ्तार, हिंदू संगठन के पदाधिकारी से जुड़ा था मामला; बोली- PFI को भेजना था

संबंधित खबरें...

Back to top button