ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे ज्वाइंट डायरेक्टर का मुंबई तबादला, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस के भ्रष्टाचार की जांच में जुटे एक और अधिकारी का अचानक तबादला कर दिया गया है। इस बार आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आदेश राय का तबादला भोपाल से मुंबई कर हुआ है। उन्हें अगस्त, 2024 में भोपाल पदस्थ किया गया था। एक साल से कम समय में ही उनका तबादला किया गया है। इससे पहले ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का भी इसी केस के सिलसिले में अचानक तबादला किया गया था।

पिछले साल भोपाल में हुए थे पदस्थ

आदेश राय को अगस्त 2024 में भोपाल में पदस्थ किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने सौरभ शर्मा और उनके करीबी राजेश शर्मा से जुड़े कई मामलों में महत्वपूर्ण कार्रवाई की। लेकिन एक साल भी पूरे नहीं हुए थे कि उनका ट्रांसफर कर दिया गया। यह ट्रांसफर ऐसे समय हुआ है जब जांच निर्णायक मोड़ पर थी।

ईडी अधिकारी तुषार श्रीवास्तव का भी हुआ था अचानक तबादला

इससे पहले 18 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था। वे भी इस केस में सक्रिय रूप से जांच कर रहे थे।

कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश

18 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर छापा मारा था। अगले दिन, 19 दिसंबर को मेंडोरी गांव में एक संदिग्ध लावारिस क्रिस्टा कार मिली, जिसमें 6-7 बैग रखे थे। शक होने पर पुलिस ने आयकर विभाग को बुलाया। जब IT की टीम ने कार की जांच की, तो उसमें से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद ED और IT विभाग ने अपनी जांच तेज कर दी थी।

सौरभ शर्मा के सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापे

27 दिसंबर को ईडी और आयकर विभाग की टीमों ने सौरभ शर्मा के सहयोगियों और रिश्तेदारों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे।

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

लगातार हो रहे जांच अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार सौरभ शर्मा को बचाने की कोशिश कर रही है और जांच को कमजोर करने के उद्देश्य से अधिकारियों को हटाया जा रहा है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button