Peoples Reporter
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
एनडीए में सीटों के बंटवारे से पहले केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। वे सिर्फ इतनी सीटें चाहते हैं कि बिहार विधानसभा में पार्टी को मान्यता मिल सके।
मांझी ने कहा- हम न मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और न ही उपमुख्यमंत्री। हमारी सिर्फ यही मांग है कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले।
जब उनसे पूछा गया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो क्या करेंगे, तो मांझी ने कहा- अगर ऐसा हुआ तो हम एक भी सीट पर नहीं लड़ेंगे, लेकिन फिर भी एनडीए में बने रहेंगे।
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मांझी को सात सीटें मिल सकती हैं, लेकिन वे 15 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।
मांझी की तरह लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान भी सीटों के बंटवारे से खुश नहीं बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि अब तक सीटों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मांझी ने अपने बयान से यह साफ कर दिया कि वे एनडीए छोड़ने नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि चाहे जितनी भी सीटें मिलें, वे एनडीए में बने रहेंगे और गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे।