इंदौरमध्य प्रदेश

झाबुआ : अफीम डोडा चूरा से भरी तेज रफ्तार कार पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत

मप्र में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। झाबुआ में नेशनल हाईवे 47 पर एक तेज रफ्तार कार ब्रिज रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई है। खास बात तो यह है कि कार में लाखों रुपए का अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। जो अवैध रूप से गुजरात की ओर ले जाया जा रहा था।

रेलिंग से टकराकर पलटी कार

जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के एनएच-47 पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार ब्रिज रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में कार के अंदर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि, ग्रामीणों के मुताबिक एक अन्य व्यक्ति कार से निकल कर भाग गया।

पुलिस ने सड़क से समेटा डोडा चूरा

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से वाहन चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कार में भरे डोडा चूरा का बैग भी सड़क और आसपास बिखर गया। जिन्हें पुलिस समेट रही है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा… 5 कार्यक्रम में होंगे शामिल; सुरक्षा में तैनात रहेंगे 3000 ज्यादा जवान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button