
जैस्मिन भसीन और अली गोनी की पहली मुलाकात स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हुई थी। शो के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके बाद अली गोनी बिग बॉस में जैस्मिन को सपोर्ट करने आए। यहीं से दोनों का रिश्ता और मजबूत हुआ और शो के बाद दोनों ने अपने प्यार को ऑफिशियल कर दिया।
शादी को लेकर फैंस हैं एक्साइटेड
जैस्मिन और अली कई सालों से साथ हैं और अब फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन शादी से पहले अक्सर जैस्मिन से एक सवाल पूछा जाता है कि क्या वो अली से शादी के बाद धर्म बदलेंगी?
जैस्मिन ने धर्म बदलने की बात पर दिया जवाब
हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ कन्नन ने जैस्मिन से पूछा कि लोग उन्हें दीपिका इब्राहिम और विवियन डिसेना से कंपेयर करते हैं, जिन्होंने शादी के बाद धर्म बदला था। इस पर जैस्मिन ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं पढ़ा। ना ही मुझे इससे कोई फर्क पड़ता है। ये सब लोगों का टाइमपास है। मेरी पर्सनल लाइफ इससे प्रभावित नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पता है हमारे रिश्ते में क्या चल रहा है। मैं बहुत खुश हूं। लोग बात करेंगे, क्योंकि हम एक्टिंग प्रोफेशन से हैं।
साथ में रहने लगे हैं जैस्मिन और अली
जैस्मिन और अली फिलहाल लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने हाल ही में एक फ्लैट रेंट पर लिया है जिसमें दोनों साथ रह रहे हैं।