Shivani Gupta
5 Dec 2025
चेन्नई। साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने 51वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ (The Greatest of All Time) का टीजर जारी करते हुए विजय ने अपने पुलिस वाले अवतार से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्शन से भरपूर इस टीजर में थलापति का दमदार और गुस्से से भरा चेहरा उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
‘जन नायकन’ विजय की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, क्योंकि इसके बाद वे राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने जा रहे हैं। टीजर की शुरुआत ही एक प्रभावशाली डायलॉग से होती है- ‘एक सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए उठता है।’
टीजर में थलापति विजय को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में आग की लपटें हैं और वे हथियार उठाकर गुंडों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर क्रोध और कर्तव्य का मिला-जुला रूप साफ झलकता है। यह अवतार विजय के करियर के सबसे यादगार किरदारों में से एक बन सकता है।
‘जन नायकन’ फिल्म 9 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति और पोंगल से ठीक पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म विजय की एक्टिंग करियर की अंतिम पेशकश हो सकती है, क्योंकि इसके बाद वे अपनी राजनीति यात्रा पर फोकस करेंगे।
थलापति विजय ने पिछले साल अपनी राजनीतिक पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कषगम’ (Tamil Nadu Victory Party) लॉन्च की थी। अब माना जा रहा है कि वे 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और एक्टिंग को अलविदा कह देंगे। यही वजह है कि ‘जन नायकन’ को फैंस भावनात्मक विदाई फिल्म मान रहे हैं।
एच विनोद के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर द फर्स्ट रोअर जय नायकन का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जबकि इसे वेंकट के नारायण ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में थलापति विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियामणि और नारायण जैसे सेलेब्स दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह थलापति की आखिरी फिल्म होगी।
टीजर देखकर फैंस भावुक हो गए हैं। एक फैन ने कमेंट किया- “एक आखिरी दहाड़, थलापति! आपको बहुत मिस करेंगे।”दूसरे ने लिखा- “एक सच्चा नेता पर्दे से निकलकर अब मैदान में उतर रहा है।”