
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह डोडा में हुए आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। इस हमले के बाद उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने सेना प्रमुख को आतंकी घटनाओं को लेकर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ को लेकर भी जानकारी ली। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादी और उनके संगठनों को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए।
शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं – राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। देश हमारे जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है, जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक क्षेत्र में आतंकवाद का संकट खत्म करने तथा शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे – LG मनोज सिन्हा
LG मनोज सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- डोडा जिले में हमारी सेना के जवानों और जेकेपी कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देंगे। मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को बेअसर कर सकें।
डोडा में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी
अधिकारी ने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार (16 जुलाई) तड़के उनकी हालत गंभीर बनी थी और अब इनमें से चार की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग जारी