Shivani Gupta
25 Oct 2025
Manisha Dhanwani
25 Oct 2025
Manisha Dhanwani
25 Oct 2025
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए सैलाब में 10 से ज्यादा घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। प्रशासन और राहत दल लगातार प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डोडा में चिनाब नदी बेहद खतरनाक स्तर पर बह रही है। बांधों को बचाने के लिए बघलियार पावर प्रोजेक्ट और सलाल प्रोजेक्ट के गेट खोले जा सकते हैं।
एसडीएम अरुण कुमार बड्या ने बताया कि पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई घरों में दरारें आ गई हैं। 4-5 घर पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं।
खतरे वाले घरों में रहने वालों को पास के सरकारी संस्थानों और सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। सभी प्रभावित घरों का आकलन किया जा रहा है और प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है।