Shivani Gupta
6 Oct 2025
Peoples Reporter
5 Oct 2025
Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। ICU वार्ड में लगी आग में 8 मरीजों की मौत हो गई। शुरुआत में 6 मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में आंकड़ा बढ़ गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने घटना की जांच के लिए समिति गठित की है। इस समिति की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे। कमेटी यह जांच करेगी कि आग कैसे लगी, अस्पताल प्रबंधन की क्या प्रतिक्रिया रही, सुरक्षा इंतजाम कितने कारगर थे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाने होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि ICU में आग से 8 लोगों की मौत बेहद दुखद है। उन्होंने सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने और भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की।
हादसे में 25 वर्षीय पिंटू नामक मरीज की भी मौत हुई। उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि जब ICU में धुआं फैलना शुरू हुआ तो उन्होंने डॉक्टरों को आगाह किया, लेकिन समय पर मरीजों को सुरक्षित नहीं निकाला गया। परिजनों का कहना है कि स्टाफ धुआं बढ़ने पर कंपाउंड में चला गया और मरीजों को ICU में छोड़ दिया।
आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा कि अंधेरा और धुआं फैलने के बावजूद डॉक्टरों और नर्सों ने मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की। वहीं, ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दूसरे मंजिल पर स्थित ICU में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। धुएं और ज़हरीली गैस के कारण गंभीर मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।