
शाहपुरा। राजस्थान के शाहपुरा थाना इलाके में बड़ा बस सड़क हादसा हो गया। यहां जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी। हादसे में बस सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुआ। रोडवेज बस आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी थी। राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से सवारियां लेकर जयपुर जा रही थी। शाहपुरा इलाके के हाईवे स्थित अलवर तिराहा पुलिया पर बस पहुंची तो ओवरटेक करते समय आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।
क्रेन की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने घायलों को शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 11 लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। घायलों में किसी का हाथ कट कर अलग हो गया, तो किसी के दोनों पैर कट गए। वहीं किसी के सिर में चोट लगी है।
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई।
वहीं सड़क हादसे में जयपुर निवासी विहान (3), अनीश (24), लाडो रानी (55), ममता (30), दिल्ली निवासी सलमा (35), इमरान (30), नसरुद्दीन (50), रमजान (89), टोडी निवासी बिमला (40), मंगलचंद (46), नांगल चौधरी (हरियाणा) निवासी धनराज (35), महुआ (दौसा) निवासी अनीशा (32), अन्नू (35), दीपक (28), नगर (भरतपुर) निवासी लोकेश (31), जोधपुर निवासी भूपेंद्र (23), कुंभवाड़ा निवासी निखिल (21), पवन (43) घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, रोडवेज बस बेकाबू होकर पलटी, 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल