Garima Vishwakarma
3 Dec 2025
Garima Vishwakarma
2 Dec 2025
Garima Vishwakarma
2 Dec 2025
रवींद्र भवन में रविवार को 13वें राधारमण इंटर स्टेट डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गेस्ट के रूप में एलआईसी के असिस्टेंट सेक्रेटरी आनंद जावेदकर, एडवांस फिटनेस के राजेंद्र राहुरीकर और निव्या इंडस्ट्रीज के संजीव साहनी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान रीवा, सीहोर, सागर, इंदौर से 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मन मोह लिया। लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपना हुनर दिखाया।
20 सोलो डांस प्रस्तुतियां हुई : कॉम्पिटिशन में 6 ग्रुप और 20 सोलो डांस प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने जय जय हे महिषासुर मर्दिनी, रम्य कपर्दिनी शैलसुते... पर डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद एक था टाइगर माशाल्लाह माशाल्लाह...पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शिव स्त्रोत पर 10 से अधिक कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। इसके बाद एक एक्ट परफॉर्मेंस दी, जिसमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाने की कोशिश की। 10 मिनट की इस प्रस्तुति ने सभागार में सभी दर्शकों को ध्यान अपने और आकर्षित किया।
नव्या इंडस्ट्री ट्रॉफी प्राइज श्री डांस एकेडमी ऑफ डांस ने प्राप्त किया। इसके बाद ग्रुप डांस क्लासिकल में श्री एकेडमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक को दिया गया। ग्रुप डांस में जक्शन पोस्ट, 80.5 डांस और श्री डांस एकेडमी ने प्राप्त किया। सोलो डांस में लावण्या, प्रथा, आर्ची, पूनम और तन्मय विजेता हुई। कॉम्पिटिशन प्राइज में कृष्णा किड्स, एंजल जैन, किंग डांस एकेडमी ग्रुप ने प्राप्त किया।