राष्ट्रीय

जहांगीरपुरी हिंसा : मोस्टवांटेड आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, दंगे के बाद से लगातार बदल रहा था ठिकाने

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस को सफलता मिली है। मोस्टवांटेड आरोपियों में से एक फरीद उर्फ नीतू को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वो हिंसा के बाद से ही फरार हो गया था और तब से ही अपना ठिकाना बदल रहा था।

फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा

जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया फरीद हिंसा में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में तैनात टीमों ने उसे तमलुक गांव में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है। उसे फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Delhi Jahangirpuri Violence : एक्शन में दिल्ली पुलिस… 14 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल ने शुरू की जांच

जहांगीरपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है फरीद

आरोपी फरीद के खिलाफ डकैती, स्नेचिंग, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 6 मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि फरिद जहांगीरपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है।

16 अप्रैल को हुई थी हिंसा

जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार झड़प के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में अब तक दिल्ली पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- अब दिल्ली में भी चलेगा बुलडोजर: जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपियों के तोड़े जाएंगे घर, BJP पर भड़के ओवैसी

संबंधित खबरें...

Back to top button