
बीते दिनों हुई भारी बारिश से भले ही जिले में बारिश का आंकड़ा तय रफ्तार पर आ गया हो पर पिछले 2-3 दिन से इसपर ब्रेक लगा हुआ है। वहीं अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जिले के कई हिस्सों में एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जानें क्या कहा मौसम विभाग ने…
आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव मध्य में स्थिर हो गया है, जिसके कारण जबलपुर सहित संभाग के जिलों में वर्षा का दौर थम गया है। हालांकि, एक नए सिस्टम की वजह से शुक्रवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है लेकिन, ये बारिश बीते दिनों हुई बारिश जैसी नहीं होगी।
तापमान गिरने से ठंड का एहसास
गुरुवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। इसके बावजूद न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक गिर गया, जिससे शाम से ही ठंड का एहसास हाे रहा था। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को भी मौसम खुला है और धूप खिली हुई है।
जबलपुर में अबतक इतनी बारिश
जबलपुर में बारिश का कुल औसत 52 इंच माना जाता है, वहीं सीजन में अबतक 40.5 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो जबलपुर में बारिश औसत के करीब पहुंच सकती है। सावन के बाद भादों ने बची कसर पूरी कर दी थी, वहीं अगले 10-15 दिनों में हल्की और तेज बारिश से कोटा पूरा हाे सकता है।
तापमान का पूर्वानुमान
- 26 अगस्त – अधिकतम 31.0, न्यूनतम 23.0
- 27 अगस्त – अधिकतम 30.0, न्यूनतम 23.0
यह भी पढ़ें : प्रदेश में शुक्रवार से फिर शुरू होगी बारिश…