जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Weather Update : सुबह से खिली तेज धूप तो दोपहर में हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस, आने वाले दिनों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम

पिछले दो-तीन दिनों से जिले में जारी भारी बारिश का सिलसिला अब थम गया है। मंगलवार सुबह मौसम पूरी तरह खुल गया था। हालांकि, दोपहर में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की गई। तेज धूप निकलने के साथ दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया।

ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण जबलपुर में जोरदार बारिश हुई थी। वहीं अब ये लो प्रेशर एरिया मध्यप्रदेश में भोपाल होते हुए आगे बढ़ गया है। इसलिए जबलपुर में तेज बारिश का दौर थम गया है। मंगलवार सुबह धूप खिलने और बूंदा-बांदी से उमस भी बढ़ी। हालांकि, अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है।

फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर सहित संभाग के कई जिलों में वर्षा का सिस्टम कुछ कमजोर पड़ गया है। मंगलवार को भी छिटपुट वर्षा ही हुई है लेकिन 24 अगस्त के बाद फिर झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यहां पहुंचा बारिश का आंकड़ा

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से वर्षा का कुल आंकड़ा 1017.8 मिलीमीटर यानी 40 इंच के पार पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले ये 21.6 इंच ज्यादा है। गत वर्ष सीजन में कुल 468.6 मिलीमीटर यानी 18.4 इंच हुई थी।

https://www.facebook.com/watch/?v=662344608830831

संबंधित खबरें...

Back to top button