Mithilesh Yadav
6 Oct 2025
Shivani Gupta
6 Oct 2025
Hemant Nagle
6 Oct 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार को प्रस्तावित जबलपुर दौरा निरस्त हो गया है। अब वे छिंदवाड़ा जिले के परासिया गांव जाएंगे और कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
सीएम के न आने के बावजूद जबलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम समय पर होंगे। इनमें राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज समेत अन्य भाजपा नेता शामिल होंगे।
महाकौशल कॉलेज में 13.54 करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला नया शैक्षणिक भवन बना है। इसमें 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और कॉमन रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। यह भवन प्रधानमंत्री उत्कृष्टता योजना के तहत तैयार किया गया है।
महाकौशल कॉलेज में नए भवन के लोकार्पण के साथ 3.37 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भवन का भूमि पूजन भी होगा। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और नवाचार क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सरकारी साइंस कॉलेज में भी 10 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन तैयार किया गया है। इससे कक्षाओं की कमी दूर होगी और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।