जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर एसपी ने मास्क बांटकर दिया संदेश ‘मास्क लगाओ और जान बचाओ’, पुलिस विभाग ने चलाया जन-जागरूकता अभियान

जिले में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार दूसरी लहर से कई गुना तेज है और सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा दोहरा शतक लगा चुका है। इसे देखते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में ” मास्क लगाओ और जान बचाओ ” जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया, जिसमें स्वयं एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों पर मास्क बांटे और लोगों को समझाइश भी दी।

मास्क और हेलमेट लगाओ, जान बचाओ

शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मास्क और हेलमेट लगाओ अभियान चलाया गया। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय अग्रवाल की उपस्थिति में मंगलवार को नौदरा ब्रिज चौराहे से जन-जागरूकता अभियान शुरू किया गया। एसपी व एडीशनल एसपी यातायात ने कोरोना व यातायात संबंधी फ्लैक्स एवं पोस्टर से सुसज्जित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें : जबलपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगना शुरू

राहगीरों को भेंट किए सैनिटाइजर, मास्क और गुलाब

इस जागरूकता अभियान में जबलपुर एसपी ने बिना मास्क सड़कों पर चल रहे राहगीरों को मास्क व सैनेटाइजर देकर व बिना हेलमेट वालों को गुलाब का फूल देकर कोविड व यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। एसपी ने अपील करते हुए कहा कि जीवन में यातायात नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है। साथ ही उन्होंने कोविड गाइडलाइंस का पालन करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, पंकज परमार, थाना प्रभारी यातायात हेमंत बरहैया, पल्लवी पांडे, मोहन सिंह ठाकुर, विजन जबलपुर एनजीओ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, युवा ट्रैफिक फोर्स एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन भंवरताल/कटंगा के सदस्य और यातायात अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जबलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button