जबलपुरमध्य प्रदेश

Booster Dose : जबलपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगना शुरू

कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले बूस्टर डोज लगाई जा रही है। दरअसल, कोरोना से इस जंग में स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर्स के संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है, इसी के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है। नई गाइडलाइन के तहत सोमवार से जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया समेत कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बूस्टर डोज लगाई जाने लगी है।

जिले में इन्हें पहले लगेगी बूस्टर डोज

सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बूस्टर डोज, जिसे नए वेरिएंट से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज भी कहा जा रहा है, वह बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी लगाई जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में 28 हजार 928 स्वास्थ्य कर्मचारी, 28 हजार 973 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 2 लाख से अधिक गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग हैं। ये सभी बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।

सभी को भेजा जा रहा SMS

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के मुताबिक सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को SMS भेजे जा रहे हैं। इसमें उन्हें पात्र माना जा रहा है जो 12 अप्रैल 2021 के पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं या दूसरी डोज लगवाए हुए 9 माह की अवधि पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जिले में 1 लाख 18 हजार बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें : Corona की खतरनाक रफ्तार, देश में 1.80 लाख पहुंचा नए मरीजों का आंकड़ा

SMS नहीं मिला, तो ये करें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगर आप बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसके लिए एसएमएस भेजा जाएगा। अगर आपको मैसेज नहीं आता है, तो आप स्वयं भी अपनी आखिरी डोज का समय देखने के बाद कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोविन एप में तीसरे डोज का फीचर जोड़ दिया गया है।

जबलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button