
जबलपुर। जबलपुर में बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर एटीएम कैश वैन से 40 लाख रुपए लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और 3 गार्डों को गोली मारी, फिर रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई, वहीं बाकी तीनों घायल है। घटना शहर के तिलहरी इलाके की है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। हत्या और लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
हत्या और लूट का वीडियो आया सामने, जबलपुर में ऐसे दिया नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम. #Loot #JabalpurNews #Murder pic.twitter.com/wXMmvz8kGU
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2022
फायरिंग कर एटीएम कैश वैन को लूटा
जबलपुर में लूट की यह वारदात दोपहर करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है। कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसे भरने गई थी। एटीएम एक दीवार की आड़ में है। जिसका का फायदा बदमाशों ने उठाया। बदमाशों ने गार्ड्स व ड्राइवर पर फायरिंग की और रुपए का बक्सा लेकर भाग गए। इधर, वारदात की जानकारी मिलने पर गोरा बाजार पुलिस समेत बड़े अधिकारी मौके पहुंचे। वारदात के बाद घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक गार्ड ने दम तोड़ दिया है।
ब्रेकिंग : जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एटीएम में की लूट. गार्ड को गोली मारकर ले भागे नगदी भरी पेटी. #BreakingNews #JabalpurNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Ghfwb3Zhpa
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2022
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने पीपुल्स डिजिटल को बताया कि ATM में नगदी डालने आए लोगों पर दो नकाब पोश बदमाशों ने गोली चलाई और एक नगदी भरा बैग ले भागे। इसमें एक युवक की मौत हुई है।