जबलपुर। जबलपुर में बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर एटीएम कैश वैन से 40 लाख रुपए लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और 3 गार्डों को गोली मारी, फिर रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई, वहीं बाकी तीनों घायल है। घटना शहर के तिलहरी इलाके की है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। हत्या और लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
https://twitter.com/psamachar1/status/1492114831461154816?t=HLRZiaEitIzyKbpWYSg40A&s=08
फायरिंग कर एटीएम कैश वैन को लूटा
जबलपुर में लूट की यह वारदात दोपहर करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है। कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसे भरने गई थी। एटीएम एक दीवार की आड़ में है। जिसका का फायदा बदमाशों ने उठाया। बदमाशों ने गार्ड्स व ड्राइवर पर फायरिंग की और रुपए का बक्सा लेकर भाग गए। इधर, वारदात की जानकारी मिलने पर गोरा बाजार पुलिस समेत बड़े अधिकारी मौके पहुंचे। वारदात के बाद घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक गार्ड ने दम तोड़ दिया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1492083006390947841?t=TAOHUx6aWInVaj_kMgJkTQ&s=08
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने पीपुल्स डिजिटल को बताया कि ATM में नगदी डालने आए लोगों पर दो नकाब पोश बदमाशों ने गोली चलाई और एक नगदी भरा बैग ले भागे। इसमें एक युवक की मौत हुई है।