
जबलपुर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर से एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां बीटेक सेकेंड ईयर की एक छात्रा पर हॉस्टल में नहाती हुई सीनियर छात्राओं के वीडियो बनाने और उन्हें दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसके पास से दो मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
छात्राओं की शिकायत पर हुआ खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब कुछ छात्राओं को अपने निजी पलों के वीडियो वायरल होने की आशंका हुई। संदेह के आधार पर जब उन्होंने अपनी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी, तो हॉस्टल प्रबंधन द्वारा प्रारंभिक जांच की गई। रविवार को जैसे ही यह मामला स्पष्ट हुआ, पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। सोमवार को छात्र-छात्राओं का समूह खमरिया थाने पहुंचा और वहां आरोपी छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
छात्राओं का आरोप है कि आरोपी ने अपने निजी फायदे के लिए और अपने बॉयफ्रेंड को भेजने के उद्देश्य से बाथरूम में नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बनाए।
आरोपी ने वीडियो भेजने की बात कबूली
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी छात्रा ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को ये वीडियो दिल्ली भेजे हैं। पुलिस के अनुसार, यह एक पूर्व नियोजित और जानबूझकर की गई हरकत है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किए गए हैं, जिनमें से वीडियो सामग्री की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
कॉलेज प्रबंधन ने बनाई जांच समिति
IIITDM की एक्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि हॉस्टल वार्डन की मदद से उस छात्रा की पहचान की गई जिसने यह कृत्य किया। उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चार सदस्यों की एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत गंभीर है और कॉलेज की गरिमा तथा छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ी हुई है। इसलिए किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले जांच पूरी करना जरूरी है।
पुलिस की कार्रवाई
सीएसपी सतीश साहू ने मीडिया को बताया कि उन्हें एक छात्रा द्वारा दूसरी छात्रा का बाथरूम में वीडियो बनाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कॉलेज पहुंचकर प्रबंधन से पूछताछ की और मामले की जानकारी ली। प्रशासन ने बताया कि उन्हें रविवार को ही इस घटना की जानकारी मिल गई थी और वे आंतरिक जांच कर रहे थे। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अलविदा Skype : 21 सालों की सेवा के बाद आज से बंद हुआ Skype, Microsoft Teams पर ट्रांसफर होंगे यूजर