जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर कमिश्नर चंद्रशेखर बोरकर कोरोना पॉजिटिव, परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव, संपर्क में आए लोगों की कराई सैंपलिंग

जबलपुर संभागायुक्त चंद्रशेखर बोरकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संभागायुक्त कार्यालय तथा प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है। बोरकर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में चिन्हित किए गए सभी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। संभागायुक्त के परिवार के चारों सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सीएचएमओ ने की पॉजीटिव होने की पुष्टि

सीएचएमओ रत्नेश कुरारिया ने संभागायुक्त के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। कुरारिया के मुताबिक संभागायुक्त बोरकर में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं थे। टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उनके चारों परिजनों का टेस्ट करवाया गया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। संभागायुक्त के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका भी सैंपल लिया जा रहा है। वहीं उनका सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा जा रहा है।

डॉक्टारों की निगरानी में रहेंगे होम क्वारेंटाइन

दरअसल, संभागायुक्त बोरकर की कोर्द ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। स्थानीय स्तर पर ही वे संक्रमित हुए हैं। वे संभागायुक्त के साथ-साथ नगर निगम में प्रशासक और मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी दायित्व संभाल रहे हैं। अभी उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। कोविड केयर सेंटर से हेल्थ अपडेट लिया जा रहा है। संपर्क में आए सभी लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है।

ये भी पढ़े: Gwalior: हमलावर ने घर में घुसकर युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

संबंधित खबरें...

Back to top button