जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Bargi Dam Update : संभाग के कई जिलों में पिछले साल से ज्यादा बारिश लेकिन पिछले ही साल के मुकाबले कम पानी आया बरगी बांध में

पिछले कुछ दिनों से जबलपुर संभाग के कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। वहीं कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है इसके बावजूद बरगी डैम (रानी अवंती बाई परियोजना) में पिछले साल के मुकाबले कम पानी की आवक हुई है। जल संसाधन विभाग के आंकड़े कहते हैं कि इस वर्ष डैम में उस रफ्तार से पानी नहीं आया जैसा पिछले वर्ष आया था। हालांकि, मॉनसून का एक लंबा सीजन अब भी बाकी है।

डैम के वॉटर लेवल में इतना अंतर

26 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक Bargi Dam का जल स्तर 414.55 मीटर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल आज ही के दिन डैम में 415.50 मीटर पानी आ चुका था। यानी 1 मीटर से ज्यादा का अंतर देखा गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नर्मदा नदी के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश तो हुई है लेकिन ये एक समान नहीं हो रही, जिसका असर डैम के जलस्तर पर देखने मिल रहा है।

तीन दिन में इतना बढ़ा जल स्तर

23 जुलाई को बरगी डैम का जल स्तर 413.85 मीटर पहुंच गया था। वहीं तीन दिनों में यह 414.55 मीटर पर पहुंच चुका है। यानी इसमें महज 0.7 मीटर पानी बढ़ा है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। बांध का न्यूनतम जलस्तर 403.50 मीटर व अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है।

अच्छी बारिश हुई तो लबालब होगा डैम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वर्ष देश में कई स्थानों पर औसत से ज्यादा बारिश हो रही है। अगर बांध के कैचमेंट एरिया में आने वाले जिलों में ऐसी ही बारिश हुई तो यह अपनी फुल कैपेसिटी को छू लेगा। ऐसे में बांध में पानी की आवक को देखते हुए डैम के गेट खोलने को निर्णय लिया जाएगा। बांध की लाइव कैपेसिटी तीन दिनों में 36 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है। यानी बांध में अभी बहुत पानी आना बाकी है।

बादलों का ये कैसा भेदभाव?

जबलपुर में रुकरुक कर रिमझिम का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में करीब एक इंच वर्षा हुई है। वहीं, अब तक सीजन में बारिश का आंकड़ा 21.6 इंच पहुंच गया है। पिछले साल मॉनसून में इस समय तक 13 इंच वर्षा हुई थी। इस लिहाजा इस वर्ष अब तक आठ इंच वर्षा अधिक हुई है, लेकिन डैम के कैचमेंट एरिया में बादलाें की बेरुखी हैरान करने वाली है। जिस जिले में अबतक औसत से ज्यादा पानी गिर चुका है वहीं स्थित बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में अब भी तेज बारिश का इंतजार है।

ये भी पढ़ें :  सतना में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलटा, 26 लोग घायल

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button