
सारणी (बैतूल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बैतूल जिले के सारणी में आयोजित कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ अंतर्गत हितलाभ का वितरण किया। सीएम ने कहा कि सारणी को मैं किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहने दूंगा। सीएम ने घोषणा की कि अब सारणी में 4 हजार 500 करोड़ की लागत से 600 मेगावॉट का पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली इकाई का भूमिपूजन भी किया।
बगड़ोना कॉलेज का नाम विष्णु सिंह गौर के नाम पर होगा
सीएम ने ऐलान किया कि सारणी के बगड़ोना महाविद्यालय का नाम शहीद सरदार वीर विष्णु सिंह गौर के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही सारणी में आईटीआई कॉलेज भी खोलेंगे। सारणी के बगड़ोना महाविद्यालय का नाम शहीद सरदार वीर विष्णु सिंह गौर के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही सारणी में आईटीआई कॉलेज भी खोलेंगे। साथ ही बाबा मठारदेव के मंदिर तक जाने के लिए रोप वे लगाने का सर्वे कराने की घोषणा भी की।
सारणी वालों, अपनी सारणी को मैं किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहने दूंगा।
आपकी मांग के अनुसार, अब सारणी में ₹4 हजार 500 करोड़ की लागत से 600 मेगावॉट का पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। pic.twitter.com/kSji7Mimh3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2023
भाई-बहनों के पैरों में कांटा-कंकर न चुभे : सीएम
सीएम शिवराज ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। हमने तेंदूपत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को चप्पल पहनाने का फैसला किया है, ताकि उनके पैरों में कांटा या कंकर न चुभे। इसके पहले सीमए शिवराज ने जनदर्शन के तहत रोड शो में जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
भाई-बहन के बीच स्नेह का कच्चा धागा है राखी : सीएम
आज सारणी में जगह-जगह मेरी बहनों ने राखियां भेंट की हैं। ये राखी भाई और बहन के बीच स्नेह का कच्चा धागा है। मेरी बहनों, इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। जब बेटियों का मामा हुआ, तो बहनों का भाई हुआ। इसलिए हमने अपनी बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है, इस योजना के तहत सवा करोड़ बहनों के खाते में 1 हजार रुपए प्रति माह डाल रहे हैं। बहनों, चिंता मत करना इस राशि को बढ़ाकर हम धीरे-धीरे 3 हजार तक ले जाएंगे। बहनों की जिंदगी से गरीबी दूर करना ही हमारा संकल्प है।
कमलनाथ पर जमकर बरसे सीएम
सारणी में सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने जनजातीय वर्ग को मिलने वाले अधिकारों को छीनने का पाप किया था। कमलनाथ ने भाजपा सरकार द्वारा बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को हर महीने दिए जाने वाले 1 हजार रुपए बंद कर दिए थे।