Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

इजरायल ने हमास को दी कड़ी चेतावनी : गाजा में ‘जहन्नुम के दरवाजे’ खोलने की धमकी, रक्षा मंत्री बोले- शर्तें न मानीं तो होगा सफाया

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जब तक हमास सीजफायर की शर्तों को नहीं मानता, तब तक आईडीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि सभी बंधकों की रिहाई और हमास का हथियार डालना जरूरी है। वरना उनका सफाया कर दिया जाएगा।
AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जब तक हमास सीजफायर की शर्तों को नहीं मानता, तब तक आईडीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि सभी बंधकों की रिहाई और हमास का हथियार डालना जरूरी है। वरना उनका सफाया कर दिया जाएगा।

    गाजा पर पूरा नियंत्रण करने की तैयारी

    रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायली सेना (IDF) गाजा शहर पर अपना नियंत्रण बढ़ा रही है। सेना का कहना है कि अब तक शहर के करीब 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया गया है और आने वाले दिनों में पूरे शहर पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।

    हमास के ठिकानों पर तेज हमले

    इजरायली सेना ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को गाजा शहर की एक ऊंची इमारत पर हमला किया। सेना के अनुसार, इस बिल्डिंग का इस्तेमाल हमास के ऑपरेशनल सेंटर के तौर पर हो रहा था और इसके नीचे एक सुरंग बनाई गई थी, ताकि आतंकवादी भाग सकें।

    Israel Hamas WarMiddle East crisisDefense Minister ultimatumGaza destruction
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts