इजरायल ने हमास को दी कड़ी चेतावनी : गाजा में ‘जहन्नुम के दरवाजे’ खोलने की धमकी, रक्षा मंत्री बोले- शर्तें न मानीं तो होगा सफाया
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जब तक हमास सीजफायर की शर्तों को नहीं मानता, तब तक आईडीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि सभी बंधकों की रिहाई और हमास का हथियार डालना जरूरी है। वरना उनका सफाया कर दिया जाएगा।
AI जनरेटेड सारांश
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जब तक हमास सीजफायर की शर्तों को नहीं मानता, तब तक आईडीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि सभी बंधकों की रिहाई और हमास का हथियार डालना जरूरी है। वरना उनका सफाया कर दिया जाएगा।
गाजा पर पूरा नियंत्रण करने की तैयारी
रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायली सेना (IDF) गाजा शहर पर अपना नियंत्रण बढ़ा रही है। सेना का कहना है कि अब तक शहर के करीब 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया गया है और आने वाले दिनों में पूरे शहर पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।
हमास के ठिकानों पर तेज हमले
इजरायली सेना ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को गाजा शहर की एक ऊंची इमारत पर हमला किया। सेना के अनुसार, इस बिल्डिंग का इस्तेमाल हमास के ऑपरेशनल सेंटर के तौर पर हो रहा था और इसके नीचे एक सुरंग बनाई गई थी, ताकि आतंकवादी भाग सकें।