Priyanshi Soni
5 Nov 2025
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जब तक हमास सीजफायर की शर्तों को नहीं मानता, तब तक आईडीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि सभी बंधकों की रिहाई और हमास का हथियार डालना जरूरी है। वरना उनका सफाया कर दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायली सेना (IDF) गाजा शहर पर अपना नियंत्रण बढ़ा रही है। सेना का कहना है कि अब तक शहर के करीब 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया गया है और आने वाले दिनों में पूरे शहर पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।
इजरायली सेना ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को गाजा शहर की एक ऊंची इमारत पर हमला किया। सेना के अनुसार, इस बिल्डिंग का इस्तेमाल हमास के ऑपरेशनल सेंटर के तौर पर हो रहा था और इसके नीचे एक सुरंग बनाई गई थी, ताकि आतंकवादी भाग सकें।