
रविवार सुबह इजरायल के सबसे व्यस्त बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। उस समय दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी, जिसे एहतियातन अबू धाबी डायवर्ट किया गया। फ्लाइट में करीब 300 यात्री सवार थे। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान ने अबू धाबी में सुरक्षित लैंडिंग की और जल्द दिल्ली लौटेगा। इसके साथ एयर इंडिया ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 3 से 6 मई 2025 के बीच की उड़ानों के टिकट को एक बार बदलने या रिफंड लेने का विकल्प भी दिया है।
मिसाइल से सड़क और वाहन क्षतिग्रस्त, 8 घायल
हमले के वक्त एयरपोर्ट में एक सड़क और वाहन को नुकसान पहुंचा। इजरायली सेना ने माना कि उनका डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को रोक नहीं सका। हमले में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है।
हूती प्रवक्ता याह्या सरी ने दावा किया कि उन्होंने इस हमले में ‘फिलिस्तीन-2’ हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग किया, जो इजरायली डिफेंस को चकमा दे गया। हालांकि, इजरायल ने इस दावे को खारिज किया है। बता दे कि मार्च में भी हूती विद्रोहियों ने 48 घंटों में तीन बार इजरायली एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। उन हमलों को इजरायली की एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया था।
नेतन्याहू की आपात बैठक, जवाबी कार्रवाई की तैयारी
हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक आपात बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री इजरायली काट्ज ने चेतावनी दी है कि हूती विद्रोहियों को भी हमास और हिजबुल्लाह जैसा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
2023 से अब तक 250 से ज्यादा हमले
हूती विद्रोही अक्टूबर 2023 से मई 2025 के बीच इजरायल पर 250 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन हमले कर चुके हैं। इनमें से ज्यादातर को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया, जबकि कुछ से सीमित नुकसान हुआ। माना जाता है कि हूतियों को यह हथियार ईरान से मिलते हैं, हालांकि ईरान इस आरोप से इनकार करता है।
हूती विद्रोहियों ने समुद्र में भी इजराइल और उससे जुड़े जहाजों पर 100 से ज्यादा बार हमला किया है, जिससे वैश्विक व्यापार पर असर पड़ा है।
अमेरिका चला रहा हूतियों के खिलाफ ऑपरेशन
अमेरिका ने यमन में हूती ठिकानों पर कई एयर स्ट्राइक की हैं। 15 मार्च को ट्रम्प के आदेश पर एक हमले में 31 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद से अमेरिका लगातार यमन में हूतियों पर हमला कर रहा है। पिछले महीने एक स्ट्राइक में 74 की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हुए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि पिछले 18 महीनों में हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी नौसेना पर 174 और कमर्शियल जहाजों पर 145 हमले किए हैं।